नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर को जन सुनवाई के दौरान बुधवार एक शख्स ने हमला कर दिया। हमला करने वाला युवक गुजरात के राजकोट का बताया जा रहा है। जन सुनवाई के दौरान वह सीधा सीएम के पास पहुंच गया। उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। वह सुनवाई के लिए लगी लाइन में भी नहीं रुका और सीधा अंदर चला गया। सीएम ने उसे अपनी शिकायत बताने के लिए कहा। उसी दौरान उसने सीएम पर हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट में थप्पड़ मारे जाने का दावा किया जा रहा है।
इस बीच इस शख्स की मां ने बताया कि उसका बेटा पशु प्रेमी है। हाल में देश की शीर्ष अदालत की ओर से आवार कुत्तों को लेकर आए फैसले से वह दुखी था। इसी कारण वह गुजरात से दिल्ली पहुंचा। इस बीच वह सीएम के आवास तक कैसे पहुंचा और उन्हें क्यों मारा। इसको लेकर फिलहाल आरोपी की मां ने कुछ नहीं कहा हैण् लेकिन उनका मानना है कि वह इस फैसले पीछे कहीं न कहीं सीएम को भी दोषी मानता होगाण् यही कारण है कि उसने ये कदम उठाया होगा।


Leave a Comment