हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर मैक्सवेल अस्पताल के सामने दर्दनाक हादसा हो गया। रुड़की की ओर जा रहे बाइक सवार दंपती को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दंपति का सात साल का बेटा है।
बताया जा रहा है कि पति विदेश में नौकरी के लिए जाना चाहता था। इस संबंध में वीजा के लिए चंडीगढ़ स्थित एजेंट को पैसे दिए थे। इसी संबंध में बात करने के लिए पति और पत्नी चंडीगढ़ जा रहे थे। दोनों को रुड़की रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी ।
जानकारी के अनुसार लाल मंदिर ज्वालापुर निवासी दीपक कुमार (36 )और उसकी पत्नी कमलेश (34 )दोनों सोमवार सुबह बाइक से रुड़की रेलवे स्टेशन जा रहे थे। रुड़की से उन्हें चंडीगढ़ के लिए ट्रेन पकड़नी थी। बहादराबाद मैक्सवेल अस्पताल के पास उनकी बाइक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।


Leave a Comment