Uttarakhand DIPR
Vice President

उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्ण होंगे एनडीए के उम्मीदवार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

खबर शेयर करें
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय

नई दिल्ली। भाजपा ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा नेता सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को इसका ऐलान किया। नड्डा ने कहा कि हम विपक्ष से भी बात करेंगे। हमें उनका समर्थन भी मिलना चाहिए ताकि हम सब मिलकर उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित कर सकें।

नड्डा ने कहा सीपी राधाकृष्णन हमारे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। चंद्रपुरम पोन्नुस्वामी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर, 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था। उन्होंने 2003 से 2006 तक तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। राधाकृष्णन ने अपने राजनीतिक सफर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने 31 जुलाई, 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया।

इससे पहले उन्होंने 18 फरवरी, 2023 से 30 जुलाई, 2024 तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया। उन्होंने मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना के राज्यपाल और मार्च से अगस्त 2024 तक पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। उन्होंने 1998 और 1999 में दो बार लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद कोयंबटूर का प्रतिनिधित्व किया।

राधाकृष्णन ने भाजपा के तमिलनाडु अध्यक्ष के रूप में नदियों को जोडऩे, आतंकवाद से निपटने और अस्पृश्यता उन्मूलन जैसे मुद्दों पर केंद्रित 93 दिवसीय रथ यात्रा शुरू की।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top