हल्द्वानी। रुद्रपुर-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास शनिवार देर रात बड़ा सडक़ हादसा हो गया। हादसे में एक प्राइवेट कंपनी का दुग्ध वाहन और एक ट्रक की जबरदस्त टक्ïकर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हेें सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुग्ध वाहन चालक एक बाइक सवार को बचाने के चक्ïकर में आगे चल रहे 18 टायर ट्रक से टकरा गया। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भयानक थी कि दुग्ध वाहन के परखच्चे उड़ गए। दुग्ïध वाहन में सवार तीन लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर ही फंसे रहे। स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर दो घायलों को बाहर निकाला। एक युवक करीब आधे घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर मंगाना पड़ा।मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से दोनों घायलों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।


Leave a Comment