हल्द्वानी। घर से दूध लेने के लिए निकली एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नंधौर नदी से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतका की पहचान लाखनमंडी, चोरगलिया निवासी ममता पोखरिया के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक ममता रोज की तरह सुबह दूध लेने के लिए रविवार सुबह भी घर से निकली थी लेकिन रविवार को वह वापस नहीं लौटीं। जब काफी देर तक ममता घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच सुनारखेड़ा स्थित नंधौर नदी में एक व्यक्ति ने महिला का शव देखा और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो पता चला की शव ममता का है।
चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।


Leave a Comment