dharali 1

धराली आपदा: तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 274 लोगों को रेस्क्यू किया गया

खबर शेयर करें
एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा, 65 पर्यटकों को एयरलिफ्ट किया गया

उत्तरकाशी। धराली में आई प्राकृतिक आपदा के तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना और आईटीबीपी के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्यों जुटी हैं। मौसम की वजह से दूसरे दिन रेस्क्यू में परेशानी रही, टूटी सडक़ों ने राहत टीमों को ग्राउंड जीरो पर पहुंचने में बाधा डाली। इसके बाद हेली सेवा की मदद ली गई।

धराली आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोग लापता हैं। बुधवार तक धराली आपदा में फंसे 274 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था। इनमें 13 घायल भी शामिल हैं। इसके साथ ही गुरुवार को 65 पर्यटकों को एयरलिफ्ट किया गया है। इससे पहले सीएम धामी बुधवार को खुद आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल पहुंचे। उन्होंने ग्राउंड जीरो पर वहां की स्थिति को देखा। सीएम ने आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना। बुधवार को ही उत्तराखंड के चार सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें आपदा का अपडेट दिया। पीएम मोदी ने सांसदों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

आपदा प्रबंधन के सचिव के अनुसार अब तक 274 लोगों को गंगोत्री एवं आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है। सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इनमें विभिन्न राज्यों से आए हुए तीर्थयात्री शामिल हैं- जिनमें सबसे अधिक गुजरात के 131, महाराष्ट्र के123, मध्य प्रदेश के 21, उत्तर प्रदेश के 12, राजस्थान के 6, दिल्ïली के 7, असम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 और पंजाब का 1 लोग शामिल हैं। इन सभी यात्रियों को हर्षिल से उत्तरकाशी एवं देहरादून लाने की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। इसके अलावा आज तक 135 लोगों को सुरक्षित रूप से हर्षिल से बाहर निकाला गया है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top