हल्द्वानी । गौलापार क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां 10 वर्षीय बच्चे की हत्या कर शव कट्टे में भरकर जमीन में गाड़ दिया। मृतक बच्चे का परिवार बटाई में खेती करता है। बताया जाता है कि बच्चा सोमवार दोपहर 12 बजे से लापता था। घटना गौलापार के खेड़ा गांव की है।
गौलापार के खेड़ा निवासी दस वर्षी अमित मौर्य के लापता होने की सूचना पर पुलिस व ग्रामीण तलाश में जुटे थे। अमित के पिता खेड़ा गांव में खेतों में बंटाईदारी का काम करते हैं।
बरसात की वजह से एक घर के पीछे मिट्टी बही तो खुदाई में अंदर से एक कट्टा मिला। कट्टे को खोलने पर लोगों के होश उड़ गए। अंदर अमित की लाश पड़ी हुई थी।
प्रथम दृष्टया मामला गला घोंटकर हत्या करने का बताया जाता है । हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बच्चे की मौत से परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।


Leave a Comment