श्रीनगर। अगस्त्यमुनि इलाके में कमरे में सो रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया और उसे दरवाजा तोडक़र कमरे से बाहर घसीट ले गया। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि ब्लाक के धान्यों गांव में सोमवार देर रात्रि करीब 3:30 बजे कुशला देवी अपने घर में सोई थीं। तभी गुलदार घर का दरवाजा तोडक़र महिला पर झपट पड़ा और उसे घसीटकर बाहर ले गया। महिला के पति ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार पर लाठी से वार करके किसी तरह उसे भगाया। गुलदार के हमले से महिला के सिर और नाक में चोट आई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।


Leave a Comment