नैनीताल। जिले के रामगढ़ स्थित स्यामखेत के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। कार में पांच युवक सवार थे। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ़्तार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब पौने 12 बजे एसडीआरएफ को सडक़ दुर्घटना की सूचना मिली। नैनीताल पोस्ट से उपनिरीक्षक लाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। रात के अंधेरे ओर एसडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई में उतरकर स्टै्रचर से एक एक कर सभी घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया।
इस सडक़ हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई जिसकी पहचान आदित्य शुक्ला पुत्र स्व. मनोज कुमार निवासी केलाशपुरी इको गार्डन आलमबाग, लखनऊ के रूप में हुई है। जबकि रोहन अरोड़ा, तुषार तिवारी और सुमित गुप्ता के रूप में हुई है ये भी लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।


Leave a Comment