रुड़की । एक महिला ने पति पर विदेश ले जाकर बेचने की फिराक में होने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति झूठ बोलकर चार शादियां कर चुका है और पांचवीं करने की तैयारी कर रहा है। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मोहल्ला निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पूर्व उसने देहरादून निवासी एक युवक से शादी की थी। शादी के बाद वह देहरादून अपनी ससुराल में रह रही थी। इस बीच उसे पता चला कि पति पहले से ही तीन शादियां कर चुका है। उसने झूठ बोलकर युवती से चौथी शादी की है।
आरोप लगाया कि इस बीच उसने पति और सास को आपस में बातचीत करते सुना। बातचीत में पति सास से उसे विदेश में ले जाकर बेचने की बात कर रहा था। इसका पता चलने पर वह बहाने से मायके आ गई।आरोप लगाया कि अब उसे पता चला है कि पति पांचवीं शादी करने की तैयारी कर रहा है। युवती ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


