रुड़की । रुड़की में बृहस्पवितार सुबह रेलवे फाटक से गुजर रहे लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में एक सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई। वहीं, एक युवती समेत दो की हालत गंभीर बनी है, उन्हें मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मधुमक्खियों के हमले में कई बच्चे भी घायल हुए हैं।
बृहस्पवितार की सुबह कई लोग बूचड़ी रेलवे फाटक से गुजर रहे थे। इस बीच मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से लोगों में भगदड़ के साथ ही चीख पुकार मच गई। लोग जमीन पर ही लेट गए, जबकि कई लोग रेलवे फाटक पार कर लोगों के घरों में घुस गए।
साथ ही सभी घायलों को मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सतीश चंद्र खंतवाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवती और गोकुल सिंह बिष्ट की हालत गंभीर बनी है। इसके अलावा लाल सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, सूचना मिलते ही सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।