रुद्रपुर। दीपावली की रात लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर सोशल मीडिया में अपलोड करना निजी महिला डाॅक्टर को भारी पड़ गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी डाॅक्टर पर केस दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर पिस्टल से हवा में गोलियां दागते डाक्टर का वीडियो भी वायरल हुआ था।
इसमें एक महिला थार जीप के पास खड़े होकर पिस्टल से हवा में एक-एककर पांच गोलियां चला रही है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने कोतवाल मनोज रतूड़ी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कोतवाल ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायर करने वाली महिला आंचल ढींगरा निवासी एलाइंस काॅलोनी रुद्रपुर की है। महिला ने दीपावली की रात लाइसेंसी पिस्टल से करतारपुर फार्म हाउस थाना गदरपुर में फायरिंग की थी।
आरोपी महिला डाॅक्टर आंचल का दांतों का क्लीनिक भी चलाती है। कोतवाल ने आंचल के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंसी असलहे का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।