हल्द्वानी । बेटा परशुराम का पाठ खेल रहा था तभी पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने वाला मृतक का तहेरा भाई था। हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया जाता है।
अधिवक्ता उमेश का बेटा आदित्य 12वीं का छात्र है। उनके दो बेटा और एक बेटी है। आदित्य परशुराम का मंचन कर ही रहा था। तभी उमेश पर उनके तहेरे भाई दिनेश ने गोली चलाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह भाग गया।
पूरनपुर नैनवाल में उमेश और दिनेश नैनवाल की काफी जमीन है। पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ साल से दोनों भाइयों के बीच 24 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर विवाद चल रहा है, उसकी बाजारी कीमत इस समय कई करोड़ रुपये है। उमेश को एसडीएम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हुए काफी समय हो गया था। जमीन के विवाद को लेकर एसडीएम कोर्ट में ही उनका केस चल रहा है। उमेश का एक छोटा भाई है, जिसकी कमलुवागांजा क्षेत्र में गिफ्ट शॉप है। आरोपी दिनेश का कमलुवागांजा में 12वीं तक का स्कूल है।