Uttarakhand DIPR
WhatsApp Image 2024 08 25 at 18.12.17 jpeg e1724590054425

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी  पर दुग्ध संघ ने  कालाढूंगी के दुग्ध उत्पादकों को बांटा 25 लाख का  बोनस

खबर शेयर करें

लालकुआं। /कालाढूंगी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआ द्वारा कालाढूंगी में आज एक बृहद दुग्ध उत्पादक ओरिएंटल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कालाढूंगी कोटाबाग क्षेत्र के लगभग 600 दुग्ध उत्पादकों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात के113 वें एपिसोड को सुना। कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 का बोनस वितरण कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया गया।

इस पावन अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ दुग्ध उत्पादकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने को प्रतिबद्ध है तथा उत्पादकों की मेहनत का परिणाम है कि संस्था लगातार विकास के पथ पर अग्रसर रहकर लाभ अर्जित कर रही है। आज 8 दुग्ध समितियों को लगभग 25 लाख रुपए बोनस वितरण किया गया तथा दुग्ध संघ की ओर से 4 लाख की आर्थिक सहायता वितरित की गई

इस अवसर पर श्री बोरा ने बताया कि दुग्ध संघ इस बार अपने उत्पादकों को 2करोड़ 1 लाख रुपए बोनस वितरित करेगा जो गत वर्ष की अपेक्षा 50 लाख अधिक है साथ ही पूरे जनपद में उत्पादकों को कुल 8 करोड़ रुपए बोनस वितरित किया जायेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय खेतवाल ने अवगत कराया कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादकों के उत्थान हेतु प्रयासरत है सरकार की योजनायें आम दुग्ध उत्पादक तक पहुचाना हमारी प्राथमिकता है। और हम इस दिशा में पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे है

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि कालाढूंगी विकास भगत द्वारा दुग्ध संघ को बधाई देते हुये कहा कि दुग्ध संघ जिस प्रकार प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने उत्पादकों की सेवा कर रहें है वह तारीफे काबिल है श्री भगत ने इस उपलब्धि के लिए संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के अनुभवों की सराहना की
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया, उप निदेशक संजय उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल, पूर्व अध्यक्ष दुग्ध संघ संजय किरौला ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू एवं प्रभारी प्रशासन संजय भाकुनी ने किया। इस अवसर पर संस्था के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, संस्था की प्रबंध कमेटी सदस्य किशन बिष्ट, कृष्ण कुमार शर्मा, गोविंद मेहता, दीपा देवी रैक्वाल, दीपा देवी, खष्टी देवी, आनन्द नेगी, कालाढूंगी प्रभारी शांति कोरंगा, पर्वतीय प्रभारी कृपाल सिंह, डिपो प्रभारी हेमंत पाल, सहायक प्रबंधक महिला डेरी गीता ओझा, रेखा आर्या, नीमा शाह, पूरन मिश्रा, मोहन चन्द्र जोशी, हेमन्त चौनाल, प्रखर साह, लाल सिंह, दिनेश चौनियाल, खष्टी सनवाल, राजेन्द्र प्रसाद, मुन्नी आर्या, कलावती भौर्याल, कृष्णानंद, हरीश चन्द्र, श्याम लाल, गौरव चौहान, मनोज कुमार, सुदर्शन मेहरा, गीता नेगी, पारस कुलौरा, राहुल, बलवन्त, गोपाल आदि उपस्थित रहे।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top