हल्द्वानी। गौलापार में देर रात तेज रफ्तार कार सांड को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक कुंवरपुर गौलापार निवासी 28 वर्षीय अखिलेश नेगीबुधवार रात करीब एक बजे कार से घर लौट रहे थे। इसी बीच जब वह खेड़ा देवला पहुंचे थे तो सामने से सांड आ गया। सांड को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में अखिलेश कार के नीचे दब गए।
राहगीरों ने 108 सेवा के जरिए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया ।


Leave a Comment