नई दिल्ली। शाहदरा के विद्या विहार विद्यालय ने सरदार पटेल जयंती के अवसर पर एकता रैली निकालकर सरदार पटेल की जयंती मनाई। इस अवसर पर विधायक जितेंद्र महाजन, पार्षद रितेश सूजी, विद्यालय के चेयरमैन अनुपम भटनागर, प्रिंसिपल पूनम भटनागर, पूर्व मेयर विद्यालय के छात्र हर्ष मल्होत्रा समेत कई गणमान्य जन मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी ने रैली को हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अनुपम भटनागर ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री रहते हुए भारत की बंटी हुई 550 से ज्यादा रियासतों को एक करने में अहम भूमिका निभाई। इसी कारण वे भारतीय एकता के प्रतीक हैं। ऐसे महान व्यक्ति के जीवन से प्रेरणा लेकर नौनिहाल का चरित्र भी राष्ट्रहित का होना चाहिए। रैली के माध्यम से जन जन तक इसका प्रसार हो इसलिए विद्या विहार विद्यालय सदैव इसे प्रकल्प आयोजित करता है जिससे केवल छात्र छात्रों में ही नहीं वरन आम नागरिकों में इसकी भावना का प्रसार होता है।