Report ring desk
गरमपानी। राजकीय इन्टर कालेज बेड़गांव में स्वतंत्रता दिवस बडे़ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
![जीआईसी बेड़गांव में मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित 11 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
कार्यक्रम में उपस्थित समाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह फर्त्याल द्वारा छात्र छात्राओं को अनुशासन के साथ ही स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। इससे बाद ग्राम ईड़ा निवासी देवेंद्र सिंह फर्त्याल , मदन सिंह फर्त्याल, मदन इलैक्ट्रिकल्स कालाढूंगी रोड मखानी हल्द्वानी द्वारा अपने पिता स्वर्गीय श्री शेर सिंह फर्त्याल की स्मृति में वर्ष 22-2023 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को उपहार भेंट कर पुरुस्कृत किया ।
छात्र-छात्राओं से कहा कि सभी प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम को ऊंचा कर अपने भविष्य को सवारें।
कार्यक्रम में विद्यायल के प्रधानाचार्य नंदन राम, मिथिलेश्वर सिंह, भीम सिंह खाती, सुंदर सिंह खाती, चंदन सिंह मेहरा, रूपा पांडेय, ममता जोशी, राधा नबियाल, अनुभा उप्रेती, उमा भट्ट, नीमा प्रकाश, बिशन सिंह कनवाल, एस एम सी अध्यक्ष श्री हरीश सिंह बेलवाल, बालम सिंह, गोपाल राम जीवन राम, लच्छी राम, कुन्दन सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य यशवन्त सिंह ढौडियाल मौजूद रहे।
![जीआईसी बेड़गांव में मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित 15 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![जीआईसी बेड़गांव में मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित 16 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)