धौलछीना बाजार में मंगल रावत का भव्य स्वागत
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के विकासखंड भैसियाछाना से मंगल रावत को मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर रीठागाड़ के जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताई है। मंगल रावत को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने साझ-बाज के साथ धौलछीना बजार में मंगल रावत का स्वागत किया और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संकल्प लिया।
मंगल रावत ने विकासखंड भैसियाछाना से मंडल अध्यक्ष के पद का कार्यभार संभालते हुए कहा – मैं इस अध्यक्ष पद की गरीमा को तब स्वीकार करुंगा जब अपने विकासखंड की मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु अल्मोड़ा जिले के साथ-साथ उतराखड सरकार तक अपने स्तर तक बात रखूंगा। रावत ने कहा कि मेरी तरफ से जितनी भी कोशिश होगी में विकासखंड भैसियाछाना की मूलभूत समस्यायों के निराकरण हेतु हमेशा प्रयासरत रहूंगा लेकिन इसके लिए मुझे जनता का सहयोग मिलना चाहिए।

