Report ring Desk
देहरादून। आशा फैसिलिटेटर प्रदेश महामंत्री आशा रेनू नेगी ने आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो को प्रोत्साहन राशि जारी करने खुशी जाहिर करते हुए सरकार व स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया है। मालूम हो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो की लंबे समय प्रोत्साहन राशि रुकी हुई थी। जिसको लेकर आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों द्वारा कई बार बैठक कर धरना प्रदर्शन तक किया गया था। अब सरकार ने इनकी मांगों पर गौर करते हुए उनकी रुकी हुई राशि जारी कर दी है। अपनी रुकी हुई प्रोत्साहन राशि मिलने पर प्रदेश की आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो ने खुशी जताई है। लंबे समय से उनकी प्रोत्साहन राशि न मिलने की वजह से उत्तराखंड की आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों ने अपनी प्रोत्साहन राशि के लिए संघर्ष किया। उसके बाद आज उत्तराखंड सरकार ने आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो की प्रोत्साहन राशि जारी कर दी है।