Uttarakhand DIPR
murder e1658215409214

हल्द्वानी में दिनदहाड़े पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या

खबर शेयर करें

Report ring desk 
हल्द्वानी। मुखानी पुलिस थाने के करीब स्थित एक कॉलोनी में घर में घुसे बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिसकर्मी की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। उसके सिर पर हथौड़े से वार किए गए। स्कूल से लौटे बच्चों ने रसोई में शव पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने पिता को फोन कर जानकारी दी। दिनदहाड़े हत्या से कॉलोनी में दहशत फैल गई। पुलिस ने तलाशी ली तो घर की अलमारी और लॉकर टूटा मिला, जेवर सलामत मिले ।

मुखानी थाने के पास स्थित कालिका कॉलोनी की गली नंबर दो निवासी शंकर सिंह बिष्ट बाजपुर की बन्नाखेड़ा चौकी में कांस्टेबल हैं। मूलरूप से अल्मोड़ा निवासी शंकर ने तीन साल पहले ही यहां मकान बनाया है। बृहस्पतिवार को शंकर ड्यूटी पर गए थे। बेटा कपिल और बेटी रिया स्कूल गई थी। बेटा 11 वीं और बेटी नौंवी में पढ़ती है। घर में पत्नी ममता (35) अकेली थी।

दोपहर करीब दो बजे जब बच्चे स्कूल से लौटे तो घर का दरवाजा खुला था लेकिन मां दिखाई नहीं दी। बच्चे मां को पुकारते हुए घर की पहली मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि कमरे की अलमारी खुली पड़ी थी और लॉकर भी टूटा हुआ था जिस पर हल्का खून लगा था। बेटे कपिल ने मां के मोबाइल से तुरंत पिता को फोन किया और पूरी बात बताई। इसके बाद दोनों बच्चे नीचे उतर आए। आते समय पुलिसकर्मी की बेटी रिया ने रसोई में मां का शव देखा तो घबरा गई। उसने भाई को बताया। उसके बाद दोनों बच्चों ने तुरंत पड़ोस में रहने वाले पूरन को इसकी सूचना दी। पूरन ने पुलिस को सूचित किया।

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह और सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार ममता के सिर के दायीं और बायीं ओर हथौड़े से वार किया गया था। पास में चप्पल और टूटी चूड़ियां पड़ी थीं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ममता ने अपने बचाव के लिए संघर्ष किया होगा। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल एकत्र किए। साथ ही डॉग स्कवॉयड ने घर और आसपास के क्षेत्र की जांच की। पुलिस ने हथौड़ा भी बरामद किया है।

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र का कहना है कि लॉकर से निकाले गए सोने के जेवर कमरे में ही रखे हैं। कुछ जेवर और नकदी चोरी होने की बात सामने आ रही है। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का है लेकिन चोरी की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता है।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top