Report ring desk
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से दस किमी दूर चचरेत गांव में तेंदुआ मां की पीठ से चार साल की बच्ची को उठाकर ले गया। घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर बच्ची का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। घटना शनिवार देर शाम सवा सात से साढ़े सात बजे के बीच की है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
चचरेत ग्राम पंचायत के जोग्यूड़ा सुनधारा निवासी पान सिंह महरा की चार साल की बेटी भारती अपनी मां की पीठ पर थी। मां बच्ची को लेकर आंगन से अंदर जाने के लिए दरवाजे पर पहुंची इसी दौरान घात लगाया तेंदुआ मां की पीठ से चिपकी बालिका पर झपट पड़ा। यह देखकर मां चिल्लाई लेकिन तेंदुआ मासूम बच्ची को उठा ले गया।
हो हल्ला होते ही ग्रामीण तेंदुए के पीछे भागे । घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी बच्ची का क्षत विक्षत शव मिला है।
ग्रामीणों ने हादेस की सूचना वन विभाग और प्रशासन को दी । सूचना मिलते ही वन कर्मी और राजस्व टीम गांव पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतका का पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी दो बेटियां हैं, मृतका भारती छोटी बेटी थी।