Report ring Desk
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के थाना दन्या थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौत से पहले युवक ने काफी मात्रा में शराब पी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना दन्या के ग्राम चलथी के एक मंदिर में पूजा का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि चलथी निवासी हिम्मत सिंह ने कुछ ग्रामीणों के साथ शराब पी थी। अधिक मात्रा में शराब पीने के बाद उसे उल्टियां होने लगी तो ग्रामीणों ने उसे उसके घर पहुंचा दिया। रात को हिम्मत की पत्ïनी ने उसे खाना खाने के लिए उठाना चाहा लेकिन हिम्मत सिंह नहीं उठा। तब उसकी पत्ïनी ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने दन्या थाना पुलिस को इस मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस हिम्मत सिंह को सीएचसी धौलादेवी ले गई, जहां जांच के बाद डाक्टरों ने हिम्मत सिंह को मृत घोषित कर दिया। दन्या थाना प्रभारी ने बताया कि अधिक शराब पीने से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है।

