Report ring Desk
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ïली में आ रहे हैं। गुरुवार को भी दोनों ही राज्यों में मामलों में वृद्धि देखी गई है। बढ़ते संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर से लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 5000 से ज्यादा नए मामले आए हैं और दिल्ïली में 1934 नए मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5218 नए मामले सामने आए है और एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में कोविड-19 से अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7950240 पर पहुंच गई और मृतकों का कुल आंकड़ा 147893 हो गया। वहीं दिल्ïली में कोविड-19 के 1934 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में महामारी से दिल्ïली में किसी की मौत नहीं हुई है।


