Uttarakhand DIPR
DR Mahesh Kumar HLD

संजीवनी अस्पताल के संचालक डॉ महेश कुमार झील में डूबे, तलाश जारी

खबर शेयर करें

Report ring  desk

हल्द्वानी। ट्रैकिंग पर गए संजीवनी अस्पताल के संचालक डॉ महेश कुमार झील में डूब गए हैं । यह हादसा कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में तार सर झील पर बना लकड़ी का पुल टूटने से हुआ। अचानक तेज बारिश में पुल टूटने के कारण डॉ महेश कुमार अपने साथी व स्थानीय गाइड डॉक्टर शकील अहमद के साथ झील की तेज धारा में बह गए।

देर शाम तक चले सर्च आपरेशन में दोनों का पता नहीं चल पाया था। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद 12 अन्य लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।
डा महेश कुमार 18 जून को हल्द्वानी से अपने साथियों के साथ ट्रैकिंग के लिए तारसर झील क्षेत्र में पहुंचे थे। उनके साथ तीन टूरिस्ट गाइड व 14 अन्य लोग भी थे। वहां तीन दिन से लगातार भारी बारिश के कारण दल ऊपर फंस गया।

Hosting sale

झील का जलस्तर बढ़ने से बुधवार सुबह तारसर झील पर बने पैदल पुल का हिस्सा ढह गया। इससे डा महेश और उनके साथ रहे गांदरबल के डा शकील अहमद झील में डूब गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने दल के 12 सदस्यों को वहां से निकाल आरू बेस कैंप तक पहुंचा दिया।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top