Report ring desk
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी संकट गहरा गया है। माना जा रहा है कि शिवसेना की सरकार गिरना तय है। शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे के पास करीब 40 विधायक हैं और शिवसेना उन्हें मना पाने में फेल हो गई है।
ऐसे में पार्टी के पास कोई विकल्प नहीं बचा है और आज उद्धव ठाकरे सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने दोपहर एक बजे कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है और उसके बाद इस्तीफा दे सकते हैं। दरअसल एकनाथ शिंदे के पास 40 से ज्यादा विधायक होने की खबर है और वह अब भाजपा के साथ जा सकते हैं। उनके पास दो तिहाई से ज्यादा विधायक हैं, ऐसे में दल.बदल कानून भी लागू नहीं होगा।


