Accident 1

सीमेंट से भरा ट्रक अलकनंदा में समाया, चालक लापता

खबर शेयर करें

Report ring desk 
ऋषिकेश। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चमधार-फरासू के बीच मंगलवार देर रात रेलवे प्रोजेक्ट का सीमेंट से भरा कैप्सूल ट्रक चालक समेत अलकनंदा नदी में बनी झील में समा गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रात में रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से कुछ पता नहीं चल पाया। बुधवार को दोबारा अभियान चलाया गया, लेकिन चालक का पता नहीं चल पाया। प्राथमिक सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली है कि ट्रक में सिर्फ चालक ही सवार था। ट्रक और चालक की खोजबीन की जा रही है।

पुलिस को मंगलवार रात लगभग साढ़े 11 बजे श्रीनगर से करीब सात किमी दूर चमधार से पहले एक वाहन के नदी में गिरने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रात में खाई में उतरकर खोज-बचाव दल ने ट्रक की ढूंढ खोज की, लेकिन वाहन और उसमें सवार लोगों का पता नहीं चल पाया।

बुधवार सुबह राफ्ट के सहारे एसडीआरएफ और जल पुलिस ने तलाश की। दुर्घटनास्थल पर पानी के अंदर कैप्सूल ट्रक का थोड़ा सा हिस्सा दिखाई दिया, लेकिन सीमेंट से भरा होने की वजह से कुछ देर में ट्रक झील में समा गया। कोतवाल ने बताया कि ट्रक दादरी उत्तर प्रदेश से गौचर सीमेंट लेकर जा रहा था। इसे प्रदीप कुमार (35 ) पुत्र जगेसर निवासी कक्केपुर हलोर जिला रायबरेली यूपी चला रहा था।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top