Report ring desk
देहरादून। प्रदेश में कोरोना से 24 घंटे के अंदर 180 मरीजों की मौत हो गयी। वहीं, 5890 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या भी 74 हजार के पार पहुंच गयी है। आज 2731 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 2419 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 919, हरिद्वार जिले में 733, टिहरी में 415, पौड़ी में 272, नैनीताल में 232, चमोली में 229, उत्तरकाशी में 225, रुद्रप्रयाग में 73, पिथौरागढ़ में 215, अल्मोड़ा में 80, बागेश्वर में 5 और चंपावत में 73 संक्रमित मिले।