Report Ring News
उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले के जागनाथ इंटर कालेज शौकियाथल में प्रवर सहायक रहे राम सिंह कार्की का बुधवार को असामयिक निधन हो गया। श्री कार्की ने लगभग 38 साल तक जागनाथ इंटर कालेज शौकियाथल में अपनी सेवाएं दी। वर्ष 2013 में वे यहाँ से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्त होने के बाद कार्की जी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे ।
जैसे ही उनके निधन की खबर मिली तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। बहुत ही मिलनसार और ईमानदार व्यक्तित्व के धनी श्री कार्की सबके चहेते रहे।