Report ring desk
देहरादून। कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद के लिए उत्तराखंड की महिलाएं आगे आयी हैं। कई लोगों का पूरा परिवार ही संक्रमण की चपेट में है। ऐसे परिवारों की मदद के लिए फिक्की फ्लो से जुड़ी महिलाओं ने फूड फ्रॉम होम अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत हर दिन सात महिलाओं की टीम अपने क्षेत्रों में संक्रमित परिवार को खाना पहुंचा रही हैं। वे खाना अपने घर पर ही बनाती हैं।
फिक्की फ्लो उत्तराखंड की अध्यक्ष कोमल बत्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमित परिवारों की मदद पिछले सप्ताह खाने के चार पैकेट के साथ शुरू की थी। अब इसकी संख्या बढ़कर अब 40 पहुंच चुकी है। महिलाएं अपने घर पर ही खाना तैयार करती हैं। कोई रोटी तो कोई दाल, सब्जी व चावल के पैकेट बनाती हैं। दोपहर दो बजे और रात को साढ़े आठ बजे से पहले संक्रमित परिवार को यह पैकेट पहुंचाती हैं।