देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा फैसिलेटरो की पांच दिवसीय पीएलए प्रशिक्षण सम्पन्ïन हो गया है। 22 से 26नवबर तक चली इस टे्रनिंग में राज्य के देहरादून जिले की 72आशा फैसिलिटेटरों ने भाग लिया। पीएलए ट्रेनिंग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार व अन्य संस्थाओं की ओर से आयोजित की गई थी।
पांच दिवसीय पीएलए ट्रेनिंग में आशा फैसिलिटेटरों को मात्र मृत्यु व शिशु मृत्यु से बचाव व गर्भवती महिलाओं को कैसे बचाया जाना चाहिए इसके बारे में बताया गया। साथ ही छोटे बच्चों के टीकाकरण व अन्य बीमारियों से बचाव और कुपोषण के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में समूह के द्वारा अपनी आशा कार्यकर्ताओं को पीएलए ट्रेनिंग के बारे अवगत कराने के लिए कहा गया।
एक साल से पांच साल के शिशु का कैसे टीकाकरण किया जाए इसके संबंध में भी बताया गया। इस प्रशिक्षण को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार व उत्तराखंड स्वास्थ्य मिशन व एनजीओ के द्बारा प्रशिक्षण दिया गया ।