Report ring desk
हल्द्वानी। हल्द्वानी में जूता चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरवाजे से रिटायर्ड कर्नल का जूता चोरी हो गया। उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कोतवाली के भोटियापड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में आस्था बिहार पनचक्की चौराहा निवासी 64 वर्षीय पीसी जोशी ने जूता चोरी की शिकायत की है। सेवानिवृत्त कर्नल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि छह अगस्त को घर के गेट के पास रखा उनका एक जोड़ी जूता चोरी हो गया। जूते की कीमत 10199 रुपये है। इसे उन्होंने आनलाइन मंगवाया था। तहरीर के साथ ही उन्होंने जूते की तस्वीर भी पुलिस को दी है। पुलिस की मदद के लिए सीसीटीवी फुटेज भी दी है। इसमें कूड़ा बीनने वाले लड़के जूता चुराते नजर आ रहे हैं।


Leave a Comment