Report ring desk
नैनीताल। पांच दिन के इंतजार के बाद मंगलवार दोपहर भवाली-हल्द्वानी हाईवे पर वीरभट्टी पुल के समीप से मलबा हटाया जा सका। मगर एक बार फिर मलबा आने से तीन घंटे बाद ही इस मार्ग पर यातायात ठप हो गया है। हालांकि एनएच की टीम मलबा हटाने में जुट गई है।
विगत शुक्रवार शाम को भवाली-हल्द्वानी हाईवे में वीरभट्टी पुल के समीप पहाड़ी दरक गई थी, इसमें भारी मलबा सड़क और पुल के ऊपर आ गिरा था। जिसके बाद एनएच कर्मियों की टीम ने दो पोकलैंड मशीनों की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू किया। पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण पांच दिन में मंगलवार दोपहर सड़क से मलबा हटाया जा सकता। जिसके बाद सड़क में वाहनों की आवाजाही सुचारु कर दी गई थी। मगर दोपहर बाद हुई बारिश के चलते एक बार फिर पहाड़ी से भारी मलबा सड़क में आ गिरा। जिससे तीन घंटे बाद ही यातायात एक बार फिर ठप हो गया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सड़क पर यातायात बंद करवाने के साथ ही रुके वाहनों को वापस भेज दिया है। भवाली से हल्द्वानी आने जाने वाले वाहनों को वाया भीमताल की ओर से डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं कई वाहन नैनीताल होते हुए भवाली की ओर से आवाजाही कर रहे हैं।


Leave a Comment