Report Ring Desk
कालाढूंगी। मोबाइल रिचार्ज करने के बहाने साइबर ठगों ने खाते से 29700 रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने कोटाबाग में तहरीर देकर रुपये बरामदगी की मांग की है।कोटाबाग गिंती गांव निवासी आनंद बल्लभ ने तहरीर में बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी हेमा का मोबाइल उनके पास था। इसी बीच मोबाइल पर फोन आया।
फोन करने वाले ने कहा, मैं बीएसएनएल कर्मचारी बोल रहा हूं। आपके सिम कार्ड की वैधता खत्म हो रही है। उसे रिचार्ज करें। अभी रिचार्ज के लिए भेजे जा रहे लिंक को डाउनलोड करें। जिसे उन्होंने मोबाइल पर डाउनलोड कर दिया।

जिसके बाद साइबर ठग का दोबारा फोन आया कि मोबाइल पर ओटीपी आया है उसे बता दीजिए। ओटीपी बताते ही हेमा के बैंक ऑफ बड़ौदा कोटाबाग के खाते से तीन बार में नौ हजार नौ सौ रुपये निकालने का मैसेज मोबाइल पर आया। जिस पर आनन्द बल्लभ को ठगी का एहसास हुआ।

