Report ring desk
देहरादून। नए साल 2021 में राज्य के युवाओं को नौकरी का तोहफा मिल सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग चार हजार पदों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। चयन आयोग ने जून-जुलाई तक चयन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है। वहीं, लगभग दो हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसमें एलटी शिक्षकों के 1431 पद, स्नातक स्तर की 854 व कनिष्ठ सहायक के 746 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

इसके अलावा विभिन्न विभागों में एक हजार पदों की चयन प्रक्रिया पूरी की जानी है। नए साल में चयन आयोग इन पदों की लिखित परीक्षा आयोजित कर चयन प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी कर रहा है। चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि नए साल में लगभग चार हजार पदों की भर्ती परीक्षाएं कराने की तैयारी चल रही है। जून.जुलाई तक आयोग ने चयन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है।

