By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
कालाहाण्डी ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष साउल मंगराज के नेतृत्व में केसिंगा नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश राव, कमल लोचन तांडी, सागर पटनायक, रोहित जैन तथा धर्मेन्द्र नायक आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं का एक दल ज़िला मुख्यालय प्रखण्ड भवानीपटना के तहत सगड़ा पंचायत के मेकागुड़ा नामक उस गाँव पहुंचा, जहाँ कथित तौर पर गत अप्रैल में नई वन-नीति के तहत तीस आदिवासी परिवारों के आशियाने उजाड़ दिये गये थे और तभी से वे खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने पर मज़बूर थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मेकागुड़ा यूँ तो ज़िला मुख्यालय शहर भवानीपटना से महज़ पन्द्रह-बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित कर्लापाट अभयारण्य के करीब है, परन्तु जंगल के बीच होने के कारण कोई सीधा पहुंच मार्ग नहीं है एवं पैदल नदी-नाले पार कर ही वहाँ पहुंचना होता है।
बातचीत के दौरान सुरेश राव ने बतलाया कि तीस आदिवासी परिवारों के आवास उजाड़ने की जानकारी हाल ही में उन्हें एक अख़बार में छपी ख़बर के बाद ही मिली एवं जिसके बाद उनके साथियों ने उक्त आदिवासी परिवारों को फ़ौरी राहत पहुंचाने ग्राम मेकागुड़ा का रुख किया एवं उन्हें अंग-वस्त्र, चावल, दाल, सब्जी आदि अत्यावश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी।
राव ने बतलाया कि फ़िलहाल तो वे आदिवासी परिवार बांस से बने अस्थायी झोपड़ीनुमा घरों में रह रहे हैं, परन्तु शीघ्र ही उनके लिये स्थायी आवास का प्रबन्ध हो, इसके लिये युंका ज़िला प्रशासन से सम्पर्क बनाये हुये है।


Leave a Comment