Report ring desk
हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक व्यवसायी की पीट पीट कर हत्या कर दी। उसका दोष इतना था कि दुकान के सामने झगड़ रहे युवकों को उसने रोका था। उस समय तो वे वहां से चले गये लेकिन आधे घंटे बाद वापस आए और उन्होंने व्यवसायी को पीटा। लहूलुहान हालत में सड़क किनारे छोड़कर चले गए। आसपास के लोगों ने व्यवसायी को गंभीर हालत में देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले में दो हत्यारोपितों की पहचान हो गई है।
कलावती कालोनी निवासी 38 वर्षीय युवक भगीरथ सुयाल नबाबी रोड पर आटो पार्टस का व्यवसाय करता था। उसकी दुकान के आगे शुक्रवार की रात करीब 10 बजे क्षेत्र के ही पांच लोग झगड़ रहे थे। व्यवसायी ने उन्हें झगड़ने से मना किया। आरोप है कि व्यवसायी भगीरथ सुयाल ने उसमें से एक व्यक्ति को हेलमेट से मार भी दिया। उस समय वे लोग वहां से चले गए लेकिन आधे घंटे बाद दोबारा दो लोग स्कूटी से आए और व्यवसायी के साथ मारपीट शुरू कर दी। व्यवसायी को अधमरा कर सड़क किनारे छोड़कर चले गये। इलाज के लिए युवक को बेस अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात युवक की मौत हो गयी।