Report ring Desk
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज शाम चार बजे वे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में भव्य समारोह में शपथ लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था। उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी आमंत्रित किया गया है। समारोह में भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। शपथ ग्रहण में मुलायम सिंह यादव और मायावती को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी सहित करीब 49 नामचीन कंपनियों के मालिक भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।


