अल्मोड़ा। विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जिला अस्पताल जाकर रक्तदान किया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से भी समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि जब हम रक्तदान करेंगे तो रक्तकोष में रक्त रहेगा और जरूरत पडऩे पर जरूरतमंद को रक्त मिल सकेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
जिलाधिकारी तोमर ने अस्पताल प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर अस्पताल के विभिन्ïन उपकरणों के संबंध में भी चर्चा की। इस मौके पर सीएमओ डॉ. आरसी पंत, प्रमुख चिकित्साधीक्षक पीके सिन्हा भी मौजूद रहे।

