Report Ring Desk
रामनगर। पीरूमदारा क्षेत्र के पापड़ी गांव स्थित एक प्लाइवुड कंपनी में डंपर ने श्रमिक को टक्कर मार दी। श्रमिक के साथी उसे अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान श्रमिक की मौत हो गई।
मनकंठपुर पवलगढ़ निवासी 24 वर्षीय संजय कुमार पुत्र मट्टू राम पीरूमदारा क्षेत्र के पापड़ी स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करता था। दोपहर के समय एक डंपर कंपनी में रोड़ी उतारकर जा रहा था।
इस दौरान संजय डंपर की चपेट में आ गया। साथी श्रमिक इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।