Report ring desk
देहरादून। भाजपा विधायक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगा रही महिला की शिकायत दर्ज न होने पर राज्य महिला आयोग ने नाराजगी जताई है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल के मुताबिक पीड़ित महिला का कहना है कि पुलिस उसकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। इस मामले में महिला आयोग ने एसएसपी अल्मोड़ा से रिपोर्ट तलब की है। वहीं आयोग की ओर से एसएसपी देहरादून को पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए लिखा जाएगा।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इस मामले में 29 अगस्त तक एसएसपी अल्मोड़ा से रिपोर्ट तलब की है। वहीं मंगलवार को इस मामले में आयोग की ओर से एसएसपी देहरादून को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला के साथ किसी तरह की ज्यादती नहीं होने दी जाएगी।
![महिला आयोग पहुंचा भाजपा विधायक पर शारीरिक शोषण का मामला 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![महिला आयोग पहुंचा भाजपा विधायक पर शारीरिक शोषण का मामला 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![महिला आयोग पहुंचा भाजपा विधायक पर शारीरिक शोषण का मामला 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)