सेवा भारती और दिल्ली पुलिस की साझा पहल, तीन महीने का चलेगा ड्राइविंग पाठ्यक्रम
नई दिल्ली। सेवा भारती और दिल्ली पुलिस के बीच एक अद्वितीय सहयोग के साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने, आत्म-विश्वास में वृद्धि करने और एक सतत आय का स्रोत प्रदान करने के लिए एक नई पहल शुरू की गई। इसे ‘ड्राइव विद् प्राइड’ नाम दिया गया है।
‘ड्राइव विद् प्राइड’ तीन महीने का ड्राइविंग पाठ्यक्रम है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को लाइट मोटर व्हीकल्स के व्यवहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान से लैस करना है। इस पहल का उद्देश्य समाज में आने वाले नए अवसरों को उपलब्ध कराना है, जिसमें महिलाएं ड्राइविंग एक महत्वपूर्ण कौशल हासिल कर सकती हैं। प्रतिभागियों की समय सारणी को साझा करने के लिए दो पारियों की व्यवस्था की गई है। पहली पारी सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक काम करेगी। महिलाओं के सशक्तिकरण की शुरुआत में 60 महिलाओं को सशक्त किया जाएगा।

‘ड्राइव विद् प्राइड’ का पहला बैच आज एक सितंबर को प्रारंभ हुआ, जिससे एक प्रेरणास्पद यात्रा की शुरुआत हुई है। इस लॉन्च समारोह में राष्ट्रीय सेवा भारती की महामंत्री रेणू पाठक और कमला नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौजूद रहे।

