बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से दिया जा रहा प्रशिक्षण
हल्द्वानी। हरीशताल के ग्राम गौनियारों में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से महिलाओं को मडुवे के बिस्किट, नमकीन, मल्टीग्रेन बिस्किट लडडू बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आत्मनिर्भर बनने की इच्छुक महिलाएं भी उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण ले रही है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आरसेटी के निदेशक प्रदीप सिंह यर्सों, ब्लाक मिशन मैनेजर शिव कुमार श्रीवास्तव, पीआरपी केशवी गौनिया, ग्राम प्रधान गौनियारों हेमा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बड़ौदा आरसेटी के निदेशक प्रदीप सिंह यर्सो ने समय के समुचित प्रंबधन, ऋण एवं बैंकिग संबंधी जानकारी, एसएचजी की महत्ता, पंचसूत्रों का आवश्यक रूप से पालन करने संबधित जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को मडुवे व मल्टीग्रेन के विभिन्न प्रकार के बिस्किट, नमकीन एवं लड्डू अन्य उत्पाद भी बनाना सिखाया जाएगा।
ब्लाक मिशन मैनेजर शिव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बनाये गये उत्पादों को एनआरएलएम के आउटलेटों की सहायता से बेचा जाएगा व उनकी आजीविका में सुधार किया जाएगा। प्रशिक्षण नरेन्द्र सिह पिलख्वाल एवं माला पांडा दे रहे हैं।