Report ring desk
देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने देहरादून सहित चमोली, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में धोखाधड़ी की आरोपी महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। महिला के खिलाफ चारों जिलों में धोखाधड़ी के 10 मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी चल रहा है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली के पंजाबी बाग प्रगति अपार्टमेंट निवासी मोनिका कपूर जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नामक कंपनी की निदेशक थी। इस कंपनी का मुख्यालय राठी बिल्डिंग दिल्ली में था।

आरोपी महिला ने अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर कंपनी बनाई और वर्ष 2015 से उत्तराखंड राज्य के अलग.अलग जिलों के विभिन्न तहसीलों में शिक्षित बेरोजगार युवकों को कंपनी में कंपनी का प्रचार करने व अन्य युवकों को जोड़ने व उनसे निवेश करने के लिए प्रेरित किया। महिला ने कई लोगों से खाते खुलवाए और उसमें करोड़ों की धनराशि जमा करवाई थी। महिला पर 61 हजार रुपये इनाम था जोकि दो वर्ष से फरार चल रही थी।

