नई दिल्ली। अभिन्नदन मिश्रा ने 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99.20 अंकों के साथ शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अभिनन्दन ने न केवल संस्कृत बल्कि अंग्रेजी के साथ-साथ सोशल साइंस में भी शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्कृत और अंग्रेजी पढऩे वाले छात्रों के लिए एक मिसाल पेश कर यह संदेश दिया है कि संस्कृत पढऩे वाले बच्चे भी अंग्रेजी में अव्वल आ सकते हैं।
विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा की प्रिंसिपल वीरा पाण्डेय ने अपने विद्यालय के सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार 10वीं की परीक्षा में इस विद्यालय के 90 छात्रों ने संस्कृत को मुख्य विषय में चयनित किया था, जिसमें 23 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनमें 13 लड़कियों ने भी बाजी मारी है। इस विद्यालय के संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डा सुलोचना ने बताया कि इस सत्र में संस्कृत पढऩे वाले बच्चे ने दो सेक्शन में अपनी पढ़ाई पूरी की है। अब उम्मीद की जा सकती है की संस्कृत पढऩे वाले छात्रों की संख्या में इज़ाफा होगा।
अभिन्नदन ने बताया है कि वह कॉमर्स विषय से आगे की पढ़ाई करना चाहता है। इससे समाज में यह गलतफहमी भी दूर हो सकेगी कि सिर्फ अच्छे अंक वाले छात्र ही साइंस पढ़ते हैं । अभिनन्दन का मानना है कि किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके परिवार और देश का नाम रोशन किया जा सकता है।