Report ring desk
नैनीताल। नैनीताल-कालाढूंगी रोड में बूढ़ा पहाड़ के पास सैलानी की कार में पहाड़ से बोल्डर गिर गया। हादसे में कार में सवार गुरुग्राम हरियाणा निवासी सैलानी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर तेज बारिश हो रही थी और इसी समय कालाढूंगी की ओर से हरियाणा निवासी दंपती कार से नैनीताल आ रहे थे। उन्हें नैनीताल होते हुए मुक्तेश्वर स्थित एक होम स्टे में जाना था। दंपती की कार बजून के पास पहुंची तभी पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर कार पर आ गिरा। कार चला रहे हैरिटेज सिटी एमजी रोड गुरुग्राम निवासी हनुमंत तलवार (55) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी मीना तलवार गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी।
बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि बोल्डर की चपेट में आने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार हनुमंत तलवार और उनकी पत्नी कार में ही फंस गए। इसके बाद कार को मशीन से काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। किसी तरह से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने हनुमंत तलवार को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी मीना के सिर गर्दन और पैर में गंभीर चोटें हैं। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

