देहरादून। उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज के लिए राज्य के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शनिवार के लिए घोषणा की है कि राज्य के अधिकांश जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। यह चेतावनी सिर्फ बारिश की नहीं बल्कि उससे जुड़ी आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की भी है। जो जनजीवन पर असर डाल सकती है।
देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जैसे पहाड़ी जिलों में आज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं हरिद्वार और उद्यम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।


Leave a Comment