जागेश्वर(अल्मोड़ा)। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में धौलादेवी विकासखण्ड के ग्राम चमुवा के आदित्य कार्की का चयन होने पर परिजनों और गांव वालों ने खुशी जताई है। आदित्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय पपगाड़ का छात्र है, उसने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कपकोली में कार्यरत अध्यापक राजेश जोशी के मार्गदर्शन में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिए तैयारी की थी। अपने छात्र के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चयन होने पर शिक्षक राजेश जोशी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी मेहनत सफल रही। आदित्य ने 81 नम्बर के साथ लडक़ों की श्रेणी में 17वां स्थान हासिल किया है।
आदित्य ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चयन होने का श्रेय शिक्षक राजेश जोशी और अपने माता-पिता को दिया है। आदित्य के चयन से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। गांव वालों का कहना है कि दूर दराज और पिछड़े क्षेत्र से आदित्य के राजीव नवोदय में चयन होने से निश्चित ही अन्य बच्चों का मनोबल भी बढ़ेगा।

मालूम हो कि राजीव गांधी नवोदय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 19 फरवरी को आयोजित की गई थी जिसका परीक्षाफल घोषित किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत चमुवा के आदित्य कार्की का चयन होने से गांव में खुशी की लहर है।

