नैनीताल। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा अब आसान होने वाली है। धामी सरकार इसके लिए खास योजना तैयार कर रही है। योजना के तहत हल्द्वानी से हवाई सफर से सीधे कैंची धाम पहुंचा जा सकेगा। हवाई सफर शुरू होने पर श्रद्धालुओं आए दिन लगने वाले जाम की परेशानी से छुटकारा मिलेगा और उनकी यात्रा आसान हो जाएगी। उत्तराखण्ड में हेली सेवा दे रही हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने केवल 3 मिनट में हल्द्वानी से कैंचीधाम की यात्रा तय करवाने की तैयारी शुरू कर दी है।
हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के बेस मैनेजर रवीन्द्र सिंह ने बताया कि कैंची धाम को लेकर सबसे अधिक डिमांड आ रही है। कैंची धाम में जिला प्रशासन से हेलीपैड की जगह उपलब्ध कराने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि मंजूरी मिलते ही शटल सेवा की तरह हवाई यात्रियों को सिर्फ तीन मिनट के हवाई सफर से कैंची धाम पहुंचाने की योजना है। इस संबंध में प्रदेश सरकार और कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता कर अंतिम निर्णय लिया जाना है।
गढ़वाल में चार धाम हवाई यात्रा के बाद अब कुमाऊं मंडल में भी हेली सेवा को लेकर लोगों में उत्साह है। साल 2024 में शुरू हुई हल्द्वानी-पिथौरागढ़ हवाई सेवा के बाद प्रदेश के अन्य पहाड़ी जिलों को भी हवाई सर्किट से जोड़ा गया है। हल्द्वानी से रोजाना करीब 150 यात्री अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चम्पावत और बागेश्वर जिलों में जाने वाले लोग सफर कर रहे हैं।
सडक़ मार्ग से लगता है डेढ़ घंटे का समय, अब 3 मिनट में होंगे दर्शन
सडक़ मार्ग से हल्द्वानी से कैंचीधाम की दूरी 62 किमी है जिसे तय करने में कम से कम एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। इस मार्ग में आए दिन भारी ट्रैफिक की वजह से यात्रियों को घंटों ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है, जिससे उनकी यात्रा थकाऊ और उबाऊ हो जाती है। यदि हेली सेवा शुरू होती है तो श्रद्धालुओं को कैंचीधाम पहुंचने में बड़ी आसानी होगी और वे केवल 3 मिनट में हल्द्वानी से कैंचीधाम दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे।


Leave a Comment