Report ring Desk
नई दिल्ली। अवधूत दत्त पीठम् मैसूर के स्वामी गणपति सच्चिदानन्द जी के 80वें जन्मोत्सव के अवसर पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी को संस्कृत विद्या विशेषकर वेद के लिए सर्च इंजन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए विद्यानिधि सम्मान से सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें सम्मानित किया।
कुलपति प्रो वरखेड़ी ने वहां जो सर्च इंजन के लिए मार्ग प्रशस्त किया था उसके माध्यम से इस आश्रम में स्थापित वेद विश्वविद्यालय के उन्नयन में इसकी बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह आश्रम गांव गांव जा कर भजन-कीर्तन तथा सामाजिक समरसता की बात करता है। इस आश्रम में दुर्लभ पक्षियों और वन्य जीवों को भी संरक्षित किया जाता है।
इस अवसर पर राज्यपाल पटेल ने पुरस्कृत विद्वानों तथा विदुषियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वामी जी के व्यक्तित्व का प्रभाव मेरे जीवन पर ही पड़ा है।


Leave a Comment