0d3df4e0 6187 42d2 ac79 cd6e233cc307

केसिंगा में शातिर चोर गिरोह सक्रिय, एक ही रात में तोड़े आठ सीसीटीवी कैमरे

खबर शेयर करें

By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha

विगत एक पखवाड़े से नगर में कोरोना प्रकोप के साथ.साथ चोरी की वारदातों का बढ़ता ग्राफ़ भी चिन्ता का सबब बन गया है। घटनाओं के मद्देनज़र देखने में आ रहा है कि वर्तमान में चोर ज़्यादातर व्यापारी अथवा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को ही अपना निशाना बना रहे हैं। अध्ययन करने पर पता चला कि बीते पन्द्रह दिनों में पहले डेली मार्केट स्थित दो किराना दुकानों के ताले तोड़ शातिर चोरों द्वारा हाथ साफ़ करने की कोशिश की गयीए तत्पश्चात जगन्नाथ पड़ा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुस चोरी की वारदात को अंज़ाम दिया गया। गत दो अक्टूबर को रात मध्य बाज़ार में स्थिति जैन स्टोर एवं गोपाल स्टोर के भी ताले तोड़े गये।

वारदातों का क्रम तब भी नहीं रुका एवं बेख़ौफ़ चोरों ने सात अक्टूबर की रात वार्ड क्रमांक पांच में रहने वाले गौतम जैन के घर में घुस तिज़ोरी को तोड़ने का नाकाम प्रयास किया। हद तो तब हो गयीए जब सात और आठ अक्टूबर की दरम्यानी रात को चोरों ने एकसाथ नगर की पाँच दुकानों अथवा प्रतिष्ठानों पर एकसाथ धावा बोला एवं वहां लगे आठ.दस क्लोज़ सर्किट कैमरों को भी तोड़ डाला। जिनके कैमरे तोड़े गये उनमें जगदीश जैनए इलाहाबाद बैंक शाखाए जगदीश क्लॉथ स्टोरए पद्मा एजेन्सीए जनता राइस मिल तथा बंसल ट्रेडिंग कम्पनी का आवास शामिल हैं। बंसल ट्रेडिंग के आवासीय अहाते से तो शातिर चोरों द्वारा सात फुट ऊंची चहारदीवारी फांद कर दो महँगी स्पोर्ट्स सायकिलें भी पार कर दी गयींए जिन्हें कि सीसीटीवी फ़ुटेज में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।

072dce8d af4e 4b23 88e7 2fd8d8ee06df

वारदात के शिकार लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा उनकी लिखित शिकायत स्वीकार नहीं की जाती एवं प्राथमिकी दर्ज़ करने में आनाकानी की जाती है। इस बारे में पूछे जाने पर केसिंगा आदर्श थाना अधिकारी अशोक कुमार महापात्र ने बतलाया कि क्योंकि केसिंगा में वर्तमान सीसीटीवी से जुड़ी घटना का स्वरूप एक जैसा हैए अतः औपचारिक तौर पर हमने नीरज कुमार बंसल की एक प्राथमिकी को दर्ज़ कर लिया है एवं शेष सभी शिकायतों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

656f8c3f 4d94 4dce afb3 9adc350b56bf

शिकायतें मिलने के बाद हमने अपनी सहायक इंस्पेक्टर दीपांजलि प्रधान तथा इंस्पेक्टर एसण्बिश्वाल जैसे ज़िम्मेदार अधिकारियों के साथ पुलिस टीम को तहकीकात के लिये घटनास्थल पर भेजा है एवं हम वहां से मिले सीसीटीवी फ़ुटेज को खंगाल रहे हैं। जैसे ही अपराधियों की पहचान हो जायेगीए पुलिस उन्हें सीखचों के पीछे भेजने में विलम्ब नहीं करेगी। चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीजए केसिंगा द्वारा भी मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस से लिखित शिकायत की गयी है। शिकायत में चोरी की वारदातों पर चिंता व्यक्त करते हुये पुलिस.पब्लिक सम्बन्धों में विश्वास बाहाली के मद्देनज़र समुचित कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top